घर पहुंचेगा राशन
कुछ ऑनलाइन कम्पनियों के द्वारा इस बात की शिकायत की गई थी कि उनके कर्मचारियों को जरूरी सामान की डिलीवरी करने के समय पुलिस द्वारा परेशान किया जा रहा है।
लेकिन दिल्ली सरकार के अनुरोध पर दिल्ली पुलिस की तरफ से इन कंपनियों के सभी फील्ड कर्मचारियों को ई-पास जारी किये जा रहे हैं। पुलिस कमिश्नर एसके श्रीवास्तव ने बताया है कि जरूरी समानों की डिलीवरी में किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों को आश्वासन दिया है कि किसी भी जरूरी सामान की डिलीवरी उनके घर तक तक की जाएगी और इसके लिए किसी को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
एजेंसियों की इस पहल के बाद ऑनलाइन कंपनियों ने अपना कामकाज शुरू कर दिया है और दो दिन की बंदी के बाद अब उन्होंने आर्डर लेना शुरू कर दिया है।